۲۹ شهریور ۱۴۰۳ |۱۵ ربیع‌الاول ۱۴۴۶ | Sep 19, 2024
दिन की हदीस

हौज़ा / हज़रत इमाम जवाद अलैहिस्सलाम ने एक रिवायत में दो अहम नसीहत बयान फरमाई हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , इस रिवायत को "अलअक़ूल अलमुहिम्मा" पुस्तक से लिया गया हैं इस रिवायत का पाठ इस प्रकार है:

:قال الامام الجواد عليه السلام

لاتُـعاجِلُوا الْأمْرَ قَبْلَ بُـلُوغِهِ فَتَـنْدَمُوا وَلايَطُولَنَّ عَلَيْكُمُ الْأمَدُ فَتَقْسُو قُلُوبُكمْ وَارْحَـمُوا ضُـعَفـاءَكُـمْ وَاطْلُبُوا مِنَ اللّه ِ الرَّحْمَةَ بِالرَّحْمَةِ فيهمْ

हज़रत इमाम जवाद अलैहिस्सलाम ने फरमाया:

वक्त आने से पहले किसी काम में जल्दी ना करो क्योंकि तुम्हें इस पर पछतावा होगा और दूसरी तरफ उस काम को अंजाम देने का वक्त ज़्यादा तुलसी भी नहीं होना चाहिए,क्योंकि इस तरह तुम संगदिल हो जाओगें और कमज़ोरों पर रहम करो और इस तरह खुदा की रहमत हासिल करो,(यानी अगर तुम कमज़ोरों पर रहम करोगे तो अल्लाह तुम पर रहम करेगा)

अलअक़ूल अलमुहिम्मा,274/275

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .